आप दुनिया से लड़ते हो
दुनिया आप से लड़ती है
तो क्यों ना ऐसा करो
कि आप माफी मांग लो सबसे
और आजाद हो जाओ
अगर आपने माफी मांग ली
तो आप सबको चकित कर देंगे।
सब कहेंगे नहीं आप को तो लड़ना है
यही दुनिया का दस्तूर है, रसम है,
कायदा है
और आप कहेंगे कि नहीं
मैंने तो माफी मांग ली
मैंने तो तौबा कर ली
मैं नहीं लड़ूंगा अब
मैं आजाद हो गया हूं इस चक्रव्यूह से
दुनियादारी से
मायाजाल से
मैं तो ध्यान से मगन हो गया हूं
अब मुझे क्या लेना देना
इन सब बेकार की बातों से।
कहने का तात्पर्य ये है
कि थोड़ा थोड़ा निभाएं
जहां तक संभव है
और हां थोड़ा सा समय, नियम
शांति या प्रकृति ध्यान का…..