Technology तकनीक का इस्तेमाल

Technology तकनीक का इस्तेमाल करें जीवन सरल बनाने के लिए नाकि उसे और कठिन बनाने के लिए।
जैसे कि आजकल व्हाट्सऐप, ईमेल, इंटरनेट, गूगल, ऐप बैंकिंग आदि।

व्हाट्सऐप ने तो जीवन इतना आसान कर दिया, लेकिन साथ ही साथ हम में से बहुत सारा सारा दिन व्हाट्सऐप पर रहते हैं, जो गलत है।
इससे तनाव और गुस्सा बढ़ भी गया है।
तो जो नफरत या तनावग्रस्त वाले संदेश हैं, उनसे बचना जरूरी है।

और भी एक बात है कि कई चीजें एवम कार्य ईमेल, इंटरनेट, व्हाट्सऐप संदेश से पूरे हो सकते हैं।
अनावश्यक भाग दौड़ ना करें और इस व्यवस्था का लाभ उठावें।
कहने का तात्पर्य ये है कि आधुनिक तकनीक का फायदा जरूर लें, लेकिन इसके गुलाम कतई ना बनें।