जितनी करुणा और उदारता आ जावे मन में जीवन में,
जिंदगी शायद उतनी ही आसान हो जाए
ये कोई जंग नहीं है जिसमें हम जी रहे हैं
लिहाज़ा इसे जंग ना माने कोई युद्ध ना माने
अन्यथा आपके लिए भी मुश्किल
और दूसरों के लिए भी
राजनेताओं की ओर भी देखें कभी कभी
टी वी पर ये आते ही हैं रोज
कुछ राजनेता ऐसे कि
इसको नहीं छोड़ूंगा उसको नहीं छोड़ूंगा
बस अपना रास्ता आसान बनाते हैं ऐसे लोग
लेकिन ऐसे भी राजनेता होते हैं कि सबका भला
बहुत ही कम होते हैं
बहुत ही दुर्लभ निःसंदेह
पर होते जरूर हैं
हमारी राजनीति में ऐसे ही अमर नेता रहे लाल बहादुर शास्त्री जी, जवाहर लाल नेहरुजी, अटल बिहारी वाजपयी जी, मनमोहन सिंह जी,
सबके लिए दयावान
कहने का तात्पर्य ऐसे ही लोगों को हम याद करते हैं
और इनसे सीख लेने में कोई हर्ज नहीं है।