आज मैंने कुछ

आज मैंने कुछ किया कि नहीं किया !

आज मैंने डिस्पोजेबल प्लास्टिक में खाना खाने से इनकार किया और केवल दोबारा इस्तेमाल होने वाले बर्तनों में ही खाना खाया
मैंने काम पर जाने के लिए कार में जाने से इनकार कर दिया और मैट्रो में ही सफर किया
आज मैं किसी भी ग्राहक से मिलने नहीं गया और मोबाईल फोन से ही बातचीत कर काम हो गया संतोषजनक
जहां जरूरत पड़ी मोबाईल से ही वीडियो कांफ्रेंस भी हो गई
काश हमारे मंत्रीगण भी इन सुविधाओं का लाभ उठाएं तो कई कई हजार किलोमीटर की इन्हें यात्रा नहीं करनी पड़ेगी रोजाना

मैं बैंक भी नहीं गया क्योंकि बैंक की सारी सुविधाएं अब कंप्यूटर पर ही उपलब्ध हैं
एक दो बिल जमा कराने थे वो भी मोबाईल से ही जमा हो गए
थोड़ा सामान मंगाना था वो मेरे किराने की दुकान वालों ने अपने आप ही भेज दिया
बस बस आज के लिए बहुत काम हो गया,
ज्यादा बिना कुछ करे धरे
इस तरीके से मैंने पर्यावरण को भी खूब बचाया
बचाया कि नहीं बचाया !