जनसंख्या और आबादी की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है एक चीन को छोड़ कर
चीन या चाईना कहो
इन्होंने ही बस अपने यहां आबादी की समस्या को समझा और उस पर अंकुश लगाया
सख्त से सख्त कानून बनाए
और पूरे विश्व में, सारे संसार में किसी ने कुछ नहीं किया
सारे ही संसार के नेतागण सिर्फ अच्छे से अच्छा सूट बूट पहन कर, लक्ज़री गाड़ियों के काफिले, हवाई जहाज, और हेलीकाप्टर में घूम घूम कर बस भाषण ही भाषण देने के सूरमा बने हुए हैं
इस परेशानी और तकलीफ को कोई नहीं देख रहा है
अरे जितने इंसान हैं पृथ्वी पर
उतने ही घर, स्कूल, कॉलेज, जमीन, सड़कें, गाड़ियां, खाना, साजो सामग्री, और इंतजाम चाहिए कि नहीं चाहिए ?
पृथ्वी का अपना क्या बचेगा
पर्यावरण का क्या बचेगा
कहते हैं जब जागो तब सवेरा
कब जागेंगे हम लोग
दोस्तों ये भी मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि
हम हार की कगार पर हैं
और हम में से कोई भी विश्व युद्ध 3 नहीं चाहता
कहते हैं पृथ्वी का विनाश हजारों लाखों साल पहले 3 या 4 बार हो चुका है
और अब जो विनाश होने जा रहा है उसका कारण है मानव जनसंख्या।