पार्टी करो, पर

पार्टी करो, पर अनहोनी ना होने पाए
कितनी बातें सामने आ रही हैं दिन प्रतिदिन
कोई सुने और समझे तो सही
जन्मदिन या किसी भी पार्टी में ये स्प्रे पम्प का क्या काम है
ये फौरन आग पकड़ लेते हैं
इनमें ज्वलनशील केमिकल ही तो भरा होता है
और आप किसी पर भी स्प्रे पम्प डालते हैं
त्वचा भी खराब हो जाती है बुरी तरह से कई बार
आंखों में ये केमिकल चला गया तो मुसीबत।

पश्चिमी सभ्यता की आंख मूंद कर नकल ना करें
बर्थडे बम्प्स, और ये मुंह पर केक लगाना
जितना खाया नहीं उससे ज्यादा मुंह पर लगा दिया
मैं केवल ये कह रहा हूं
कि पार्टी करो, पागलपन नहीं
और ये इतने सारी मोमबत्ती क्यों जला रहे हैं हम केक पर
जो मोमबत्ती का वैक्स पिघलेगा वो केक पर ही तो गिरेगा ना
फिर उसे हमें ही तो खाना है
तो एक काम कीजिए कि एक या दो मोमबत्ती जला लीजिए बस
और वो भी किसी प्लेट पर या कटोरी में
केक को केक ही रहने दीजिए
खाइए, खिलाइए, और मौज कीजिए।