पैसा

पैसा फटाफट पहुँचा दें
जिसके भी हैं अदा करें जल्दी से जल्दी
किसी के पैसे अपने पास रखे रहने से बढ़ौतरी नहीं होती
या अपने पास यदि बैंक में रखे हुए हैं ख्वामाखाह
ऐसे कोई फाएदा नहीं
अगर देने हैं किसी के तो पहले उसे दीजिए
फिर अपनी सोचिए बाद में
ऐसा करेंगे तो आप लाभ में रहेंगे।

दूसरा बैंक से लोन लेना आपका आखिरी विकल्प होना चाहिए
किसी से भी लोन लेना हो तो आखिर में या अंत में सोचिए
कर्ज लेना पहले से भी कहीं ज्यादा आसान हो गया है
अगर आपने कर्ज लेने की इच्छा जाहिर भी की आज की तारीख में
तो कितने देनदार कितने बैंक आपके पीछे पड़ जाएंगे
कि पीछा छुड़ाना मुश्किल
और आपने कर्ज ले लिया तो अब वो सारे आपके लेनदार बन गए
ज्ञात हो कि कर्ज लेना आसान
लेकिन चुकाना आसान नहीं बामुश्किल है
ब्याज पर ब्याज बनता है और कुछ नहीं
तो कर्ज लें अगर लेना ही है मगर आमदनी में बढ़ौतरी के लिए ही लेना
वरना धन्यवाद करना और मना ही कर देना।